आज दिनाँक 29 सितम्बर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में "स्वच्छ उत्सव" थीम पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान एवं 'मिशन शक्ति 5.0' के तहत घर- घर जा के स्वच्छ्ता एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। स्वच्छता जन जागरूकता एवं महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ सीमा सिंह के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।