Pages

Saturday, 27 September 2025

मिशन शक्ति' के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

 आज दिनाँक 27 सितम्बर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में "स्वच्छ उत्सव" थीम पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान एवं 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका विषय "स्वच्छ्ता में महिलाओं की भागीदारी " था। जिसमें छात्राओं ने चित्रों, प्रतीकों एवं बिम्बों के  माध्यम से महिलाओं की स्वच्छता विषयक दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कन समूह, द्वितीय स्थान सादिया समूह एवं तृतीय स्थान तरन्नुम समूह ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू ,महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ सीमा सिंह एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।