आज दिनांक 6 अगस्त 2025 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला में सद्भावना कल्चरल क्लब व सांस्कृतिक – साहित्यिक समिति द्वारा 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' अभियान के पहले चरण को सफल बनाने के उद्देश्य से एक विशेष तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की विभिन्न छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
कॉलेज परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कला का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए तिरंगे की थीम पर आधारित मनमोहक रंगोलियां बनाईं। उनकी कलाकृतियों में राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों - केसरिया, सफेद और हरा - का सुंदर संयोजन देखने को मिला, जो देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश दे रहा था।
महाविद्यालय के छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए निर्णायक मंडल ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल उनकी कलात्मक प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उनमें राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना को भी जागृत करते हैं।
प्रतियोगिता में डॉ प्रदीप कुमार, डॉ पंकज चौधरी और डॉ. बृजेश राठी के निर्णय अनुसार प्रथम स्थान पर बीए तृतीय वर्ष की पूजा कुमारी पुत्री श्री राम कुमार एवं शालू कुमारी पुत्री श्री जयकुमार रही । द्वितीय स्थान में मुस्कान पुत्री श्री रविंद्र सिंह एवं मेहविश पुत्री हाजी शाहिद रही। तृतीय स्थान में द्वितीय वर्ष की तबस्सुम चौधरी पुत्री श्री मिन्ना एवं तरन्नुम चौधरी पुत्री श्री मिन्ना रही। इस आयोजन के दौरान महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ सीमा सिंह डॉ लक्ष्मी गौतम एवं डॉ अंकित त्यागी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन सद्भावना कल्चर क्लब एवं सांस्कृतिक समिति की संयोजक संयोजक डॉ नयना शर्मा द्वारा किया गया ।