आज दिनाँक 19 जनवरी 2026 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य आम जनता को यातायात के नियमों से अवगत कराना एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने की महत्व के प्रति जागरूक करना था। साथ ही सड़क सुरक्षा में युवाओं की भागीदारी विषय पर छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रिंसी सैनी पुत्री श्री प्रमोद कुमार बीएससी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर मुस्कान पुत्री श्री रविंद्र सिंह बीए तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर आयशा पुत्री रईस बीए तृतीय वर्ष रही । प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार, डॉ श्याम बाबू एवं डॉ अंकिता त्यागी शामिल रहे। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ श्याम बाबू एवं सहसंयोजक डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया।














