आज दिनाँक 7 अगस्त 2025 में आजादी का अमृत महोत्सव' के प्रथम चरण के अंतर्गत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला में एक विशेष 'तिरंगा राखी प्रतियोगिता' का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सद्भावना कल्चरल क्लब और सांस्कृतिक समिति द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मकता और राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ावा देना था। छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए तिरंगे के तीन रंगों - केसरिया, सफेद और हरा - पर आधारित मनमोहक राखियां बनाईं। इन राखियों में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था।
प्रतियोगिता में छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बृज भूषण ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल उनकी कला को निखारते हैं, बल्कि उन्हें देश की गौरवशाली संस्कृति और राष्ट्रीय भावना से भी जोड़ते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. बृजेश राठी, डॉ लक्ष्मी गौतम, डॉ अंकिता त्यागी निर्णायक मंडल में रहें । इस प्रतियोगिता पर प्रथम स्थान में रही बीए थर्ड ईयर की मेहविश पुत्री हाजी शाहिद, द्वितीय स्थान पाया बीए थर्ड ईयर की मुस्कान पुत्री रविंद्र सिंह ने एवं तृतीय स्थान में रही बीकॉम थर्ड ईयर तानिया पुत्री इस इसराइत। इस आयोजन के दौरान महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. प्रदीप कुमार और डॉ अमित पुंडिर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सद्भावना कल्चर क्लब एवं सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ नयना शर्मा द्वारा किया गया ।
