Tuesday, 12 August 2025

तिरंगा म्यूजिकल कॉन्सर्ट' प्रतियोगिता का आयोजन

 राजकीय महिला महाविद्यालय, कांधला, शामली


दिनांक: 12 अगस्त 2025


विज्ञप्ति


आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' अभियान का सफल आयोजन


कांधला, शामली: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' अभियान के द्वितीय चरण में राजकीय महिला महाविद्यालय, कांधला, शामली में 12 अगस्त 2025 को एक भव्य 'तिरंगा म्यूजिकल कॉन्सर्ट' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सद्भावना कल्चरल क्लब और संस्कृतिक समिति द्वारा कराया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गायन और नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।


प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में राष्ट्र प्रेम और एकता की भावना को बढ़ावा देना था।  गायन प्रतियोगिता में छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाकर सबको भावुक कर दिया, वहीं नृत्य प्रतियोगिता में भारतीय संस्कृति और तिरंगे के सम्मान को दर्शाती शानदार प्रस्तुतियां दी गईं।













इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार  ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को अपने देश के प्रति गौरव और सम्मान की भावना भी सिखाते हैं।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रदीपकुमार, डॉ सीमा सिंह, डॉ लक्ष्मी गौतम निर्णायक मंडल में रहें । गायन प्रतियोगिता पर   प्रथम स्थान में रही बीए थर्ड ईयर की आयशा पुत्री रईस, द्वितीय स्थान में रही बीए थर्ड ईयर मुस्कान पुत्री रविन्द्र, तृतीय स्थान पाया बीए थर्ड ईयर की मेहविश पुत्री हाजी शाहिद । नृत्य प्रतियोगिता का परिणाम इस तरह रहा की प्रथम स्थान पाया ग्रुप वन जिसके प्रतिभागी रहे मुस्कान पुत्री रविंद्र , मेहविश पुत्री हाजी शाहिद,  शाहीन पुत्री मोहम्मद दिलशाद,  और अर्शी पुत्री मोहम्मद दिलशाद सलमानी । द्वितीय स्थान पाया ग्रुप 3 ने इसके प्रतिभागी रहे अंजुम  पुत्री अकील और प्रेरणा पुत्री विकास और तृतीय स्थान पाया ग्रुप 2 उसके प्रतिभागी रहे तानिया पुत्री इसराइल ,जैनब पुत्री नवाब,  रिया पुत्री सुभाष, तरन्नुम पुत्री मीणा एवं जरा पुत्री नफीस जरा।प्रतियोगिता का परिणाम गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉक्टर सीमा सिंह द्वारा बताया गया । इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति की सदस्य डॉ अंकिता त्यागी भी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन सद्भावना कल्चर क्लब एवं सांस्कृतिक समिति की संयोजक संयोजक डॉ नयना  शर्मा द्वारा किया गया ।