Pages

Monday, 1 December 2025

अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस

 आज दिनांक 1 दिसंबर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर रेंजर्स विभाग द्वारा एड्स की प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक पोस्टर बनाए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जैनब पुत्री  नवाब बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर महक पुत्री शाहिद बी ए प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर साहिबा पुत्री इकराम बी ए तृतीय वर्ष रही । प्रतियोगिता का आयोजन रेंजर्स प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना, मिशन शक्ति फेस 5 एवं रेंजर्स विभाग के संयुक्त तत्वाधान में लिंग आधारित जेंडर बेस्ड हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान नई चेतना के संबंध में जागरूकता हेतु गृह विज्ञान प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह द्वारा छात्रोंओ को जागरूक करने हेतु  विषय:- 'लिंक हिंसा एवं भेदभाव' पर जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि हिंसा एक विश्व महामारी है। जिसको हटाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा और अपने आप को सक्षम बनाना होगा। मानसिक हिंसा, शारीरिक हिंसा, यौन उत्पीड़न यह सब हिंसा के ही प्रकार है वह खुद को सक्षम बनाएं, अपने आप को जागरूक करें, महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत हैऔर उचित परामर्श लेने की जरूरत है। कार्यक्रम में डॉ श्याम बाबू एवं डॉ अंकिता त्यागी उपस्थित रही।