Pages

Thursday, 27 November 2025

संविधान दिवस समारोह

 आज दिनांक 26 नवंबर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद व सद्भावना कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में "संविधान दिवस समारोह" का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत प्राचार्य प्रो. बृज भूषण के नेतृत्व में संविधान की शपथ ली गयी। एक अन्य कार्यक्रम में "संविधान में समानता,सबके लिए न्याय एवं अनेकता में एकता"विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयीपोस्टर प्रतियोगिता में रुकैया पुत्री हासिम बी कॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान महक पुत्री शाहिद बी ए प्रथम सेमेस्टर व तृतीय स्थान महक पुत्री शाहिद फातिमा बी ए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। दूसरे कार्यक्रम में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म शताब्दी वर्ष (100 जयंती) है जिसे पूरे वर्ष मनाया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसका विषय भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई देश के विकास में योगदान रहा । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी. एस. सी प्रिंसी पुत्री प्रमोद कुमार द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान अक्षा पुत्री गुलजार अली एम.ए प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान मेहविश पुत्री हाजी शाहिद बीए तृतीय वर्ष एवं जुवेरिया पुत्री नसीम अहमद तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ नयना शर्मा एवं डॉ श्याम बाबू द्वारा किया गया।जिसमें महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।