आज दिनाँक 28 नवम्बर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की अन्तरमहाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो कि दिनाँक 25 नवम्बर 2025 से 27 नवम्बर 2025 तक दून कॉलेज सहारनपुर में आयोजित की गयी। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्कर्ष प्रदर्शन किया।
बीए तृतीय वर्ष की दीपिका गोस्वामी ने हैमर थ्रो में प्रथम स्थान डिस्कस थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीए तृतीय वर्ष की तशु शर्मा ने ट्रिपल जंप में प्रथम तथा लॉन्ग जंप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीए तृतीय वर्ष की काजल रानी ने 400 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीए द्वितीय वर्ष की अंजली ने ट्रिपल जंप में तृतीय स्थान प्राप्त किया।4 *100 रिले दौड़ में दीपिका , तशु शर्मा, काजल रानी ,अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. बृजभूषण ने छात्राओं को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर टीम के कोच एवं शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता डॉ प्रदीप कुमार, डॉ ब्रिजेश कुमार राठी, डॉ सीमा सिंह , डॉ श्याम बाबू, डॉ संजय कुमार,डॉ लक्ष्मी गौतम,अमित सिंह भी उपस्थित रहे।

